—युवा प्रशंसकों संग सेल्फी भी खिंचवाई,कालभैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन
वाराणसी,27 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आशुतोष राणा ने अपने परिवार के साथ शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ और काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार में विधिवत हाजिरी लगाई। कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन के बाद अभिनेता काशीपुराधिपति के दरबार में पहुंचे। अभिनेता आशुतोष राणा ने मंदिर में विधिवत रुद्राभिषेक कर बाबा विशेश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया।
अभिनेता आशुतोष राणा ने दर्शन पूजन के बाद बाबा विश्वनाथ की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि काशी का आध्यात्मिक वातावरण मन को शांति और ऊर्जा प्रदान करता है। यह स्थान आस्था, शक्ति और सकारात्मकता का केंद्र है। यहां आकर आत्मिक शांति का अनुभव होता है। अभिनेता ने काशी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की भी सराहना की। आशुतोष राणा को लेकर उनके प्रशंसकों में उत्साह का माहौल रहा। मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों ने उनके साथ तस्वीरें लीं और उनके साथ समय बिताया। फिल्म अभिनेता ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन को अपने लिए सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि काशी आने का अनुभव हर बार खास और अविस्मरणीय होता है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी