– फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की
– डेयरी उद्योग, एआई, आईसीटी तथा साइबर सिक्योरिटी क्षेत्रों में गुजरात को हासिल है विशेषज्ञता
गांधीनगर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका ने गुरुवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की। पटेल के साथ इस शिष्टाचार भेंट तथा बैठक में बातचीत के दौरान फिजी के उप प्रधानमंत्री ने गुजरात द्वारा डेयरी उद्योग सहित कृषि क्षेत्र में जो वैश्विक ख्याति प्राप्त की गई है, उसकी विशेषज्ञता का लाभ फिजी को भी प्राप्त हो, इसके लिए परस्पर सहयोग की तत्परता व्यक्त की।
कामिकामिका ने डेयरी उद्योग के अलावा एआई, आईसीटी तथा साइबर सिक्योरिटी सेक्टर में भी गुजरात द्वारा फिजी का सहयोग किए जा सकने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के रिन्यूएबल एनर्जी एवं ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन में लीड लिए जाने की पृष्ठभूमि देते हुए बताया कि कच्छ में विश्व का सबसे बड़ा हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी पार्क निर्माणाधीन है। इतना ही नहीं, गुजरात में एग्रीकल्चर सेक्टर में भी बायोमास, बायोगैस तथा बायोफ्यूल को प्रोत्साहन देने वाली वेस्ट टू एनर्जी पॉलिसी है।
फिजी के उप प्रधानमंत्री ने कहा कि फिजी में गन्ने का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। इस संदर्भ में इथेनॉल प्रोडक्शन में फिजी गुजरात का सहयोग कर सकता है। भूपेंद्र पटेल ने यह कहते हुए कि फिजी के उप प्रधानमंत्री को आमंत्रण दिया कि गुजरात द्वारा पॉलिसी ड्रिवन स्टेट के रूप में विभिन्न उद्योगों एवं उभरते क्षेत्रों के लिए बनाई गई नीतियों तथा बहुविध सेक्टर्स में गुजरात की उपलब्धियों के अध्ययन व निरीक्षण के लिए फिजी का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल गुजरात आए।
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात फिजी को जिस सेक्टर में सहभागिता व मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी, उसमें अपना सहयोग देगा। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि उच्च स्तरीय प्रतिनिधमंडल की इस गुजरात यात्रा से भारत-फिजी के बीच प्रभावशाली एवं परिणामदायी सहभागिता का सुदृढ़ संबंध स्थापित होगा।
मुख्यमंत्री ने फिजी के उप प्रधानमंत्री मनोआ कामिकामिका को यह भी बताया कि गिफ्ट सिटी अंतरराष्ट्रीय फाइनेंशियल हब के रूप में उभर रही है। फिजी के उप प्रधानमंत्री कामिकामिका मुख्यमंत्री के साथ इस शिष्टाचार भेंट के बाद गिफ्ट सिटी तथा आणंद स्थित अमूल के दौरे पर भी जाने वाले हैं। फिजी के उप प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के बीच हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, उद्योग विभाग की प्रधान सचिव ममता वर्मा तथा मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह भी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय