West Bengal

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डोमों के बीच मारपीट, सरकारी संपत्ति क्षतिग्रस्त

आरजी कर मामला

कोलकाता, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में गुरुवार रात को फिर एक बार हंगामे और तोड़फोड़ की घटना सामने आई। मर्चुरी में मौजूद डोमों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक पहुंच गया। इस घटना में अस्पताल के कंप्यूटर समेत कई सरकारी संपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

गुरुवार रात को मर्चुरी में कुछ डोम मौजूद थे। इसी दौरान एक अन्य डोम वहां पहुंचा और खुद को ‘अंतरराष्ट्रीय डोम’ बताते हुए वहां काम करने की बात कही। इस दावे पर पहले से मौजूद डोमों ने आपत्ति जताई, जिससे विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद हाथापाई में बदल गया।

आरोप है कि मारपीट के दौरान डोमों ने अस्पताल के कंप्यूटर और अन्य सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि झगड़े में शामिल सभी आरोपित नशे की हालत में थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद टाला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल के सुपर सप्तर्षि चटर्जी ने बताया कि उन्होंने घटना की शिकायत प्राप्त की है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में आरजी कर मेडिकल कॉलेज लगातार विवादों में रहा है। महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद से ही अस्पताल चर्चा में है। उस घटना के बाद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई थी।

अस्पताल परिसर में केंद्रीय बलों की मौजूदगी के बावजूद गुरुवार रात हुई घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इस घटना का मूल कारण क्या था और भविष्य में ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है। जांच जारी है, और अस्पताल प्रशासन ने भरोसा दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top