HEADLINES

राजाजी टाइगर रिजर्व में कॉर्बेट से लाया गया पांचवां बाघ छोड़ा गया, पहला चरण पूरा

छोड़ा गया बाघ
बाघ को छोड़ने मंत्री सुबोध उनियाल व अन्य

हरिद्वार, 5 मई (Udaipur Kiran) । जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से लाया गया पांचवां बाघ सोमवार को राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज में रिलीज कर दिया गया। यह बाघ 1 मई को बिजरानी रेंज से ट्रेंकुलाइज कर लाया गया था। परीक्षणों के बाद इसे राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल की उपस्थिति में जंगल में छोड़ा गया।राजाजी पार्क के पश्चिमी क्षेत्र की सात रेंजों में बाघों की संख्या शून्य थी। इस स्थिति को सुधारने के लिए बाघों के ट्रांसलोकेशन की योजना बनाई गई थी, जिसका पहला चरण वर्ष 2020 में शुरू हुआ था। सोमवार को यह चरण सफलतापूर्वक पूर्ण हो गया।अब तक तीन मादा और दो नर बाघों को राजाजी पार्क में छोड़ा जा चुका है। आज रिलीज किए गए पांच वर्षीय नर बाघ से उम्मीद है कि इस क्षेत्र में जल्द ही बाघों की संख्या बढ़ेगी।इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा आज का दिन राजा जी के लिए ऐतिहासिक रहा। टाइगर ट्रांसलोकेशन का पहला चरण आज पूरा हुआ है। अब राजा जी में बाघों का कुनबा भी बढ़ेगा और यहां आने वाले सैलानियों की संख्या में भी इजाफा होगा। इस कार्य को करने के लिए सभी अधिकारियों ने बखूबी मेहनत की है। वे सभी बधाई के पात्र हैं।इस मौके पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन रंजन कुमार मिश्रा, निदेशक कोर्बेट पार्क साकेत बडोला, निदेशक राजाजी पार्क कोको रोसे,वार्डन अजय लिंगवाल, वार्डन चित्रांजलि नेगी आरओ मोतीचूर महेश सेमवाल, आरओ रामगढ अजय ध्यानी, दिनेश डुंगरियाल, आशीष गौर, मनोज चौहान, दिव्यांसा, ज्योति, नीरज सहित कई वन कर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top