RAJASTHAN

पंचम कोरोना वॉरियर्स स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से जयपुर मे

पंचम कोरोना वॉरियर्स स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से जयपुर मे

जयपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पंचम कोरोना वॉरियर्स स्मृति राज्य स्तरीय चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 14 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक नैना क्रिकेट एकेडमी जगतपुरा मे आयाेजित होगी।

आयोजन समिति के संयोजक महिपाल सामोता,संरक्षक महेश शर्मा, पुरुषोत्तम कुम्भज ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता मे सम्पूर्ण राजस्थान के तेतीस जिलों से क्रिकेट टीम भाग ले रही है। जिनके आवास एवं खानपान की व्यवस्था आयोजन समिति की तरफ से की गयी है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 4 अक्टूबर को प्रातः नो बजे होगा। जिसमे नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सामजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, निम्स यूनिवर्सिटी की निदेशक डा शोभा तोमर, यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलोजी के निदेशक प्रेम सुराणा, चिकित्सा निदेशालय से अराजपत्रित निदेशक राकेश शर्मा भाग लेंगे।

आयोजन समिति के आयोजक महेन्द्र कुड़ी ने बताया कि प्रतिदिन चार खेल के मैदानो पर बीस मैच खेले जाएंगे। क्वार्टर फाइनल मैच सोलह अक्टूबर को, सेमिफाइनल मैच सतरह अक्टूबर को प्रातः सात बजे से एवं फाइनल मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता मे भाग लेने बाले नर्सिंग एवं पेरा मेडिकल कार्मिको को राज्य सरकार द्वारा चार दिनों का विशेष आकस्मिक अवकाश देने के आदेश जारी किये गए है।

इस आयोजन मे सभी नर्सिंग संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों जिनमे राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्यारे लाल चौधरी,श्याम सिंह, नरेन्द्र सिंह शेखावत, ख़ुशीराम मीणा राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के राजेंद्र सिंह राना, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन भामस के रामवीर सिंह सोलंकी, राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के चंद्रकांत शर्मा, नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के पुरुषोत्तम कुम्भज, विमेंस वेलफेयर आर्गेनाईजेशन की विनीता शेखावत, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के पवन मीना, राजस्थान नर्सेज यूनियन के देवाराम चौधरी ने प्रदेश के सभी नर्सिंग कार्मिको से अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने का आह्वान किया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top