
जयपुर, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने बड़ी कार्रवाई कर झुंझुनू जिले के थाना पिलानी इलाके में दाे साल पहले एक फैक्ट्री मालिक को गन पॉइंट पर धमकी देकर 8.23 लाख रुपये की लूट करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित दर्शन सिंह जाट पुत्र महेंद्र कुमार उर्फ बिट्टू (25) निवासी गांव मोरका थाना बहल हाल वार्ड नंबर एक लूहारू को जयपुर के करणी विहार थाना इलाके से डिटेन किया है। आरोपित 15 हजार रुपये का इनामी है, जिसे झुंझुनू पुलिस को सौंप दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को आरोपित दर्शन सिंह के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी। आसूचना को गठित टीम द्वारा विकसित किया गया। जिसमें आरोपित के करणी विहार थाना क्षेत्र में फरारी काटने की पुख्ता जानकारी मिली। लगातार पीछा कर टीम ने आरोपित दर्शन सिंह को डिटेन कर पिलानी पुलिस को सौंप दिया है। आरोपित के विरुद्ध पूर्व में जमीनी विवाद, लूट, डकैती, मारपीट आदि के कई प्रकरण दर्ज है।
—————
(Udaipur Kiran)
