Gujarat

भचाउ-गांधीधाम कॉरिडोर हाइवे पर लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग

भचाउ-गांधीधाम कोरिडोर हाइवे पर जवाहर नगर के समीप सोमवार दोपहर शंकर टिम्बर नामक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई।

-गोदाम से 25-30 मीटर दूर पेट्रोल पंप 3 ओर से आग से घिरा, ब्लास्ट की आशंका

भुज, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । भचाउ-गांधीधाम कोरिडोर हाइवे पर जवाहर नगर के समीप सोमवार दोपहर शंकर टिम्बर नामक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम से 25-30 मीटर की दूरी पर गायत्री पेट्रोल पंप होने से स्थिति भयावह बनी हुई है। हवा की दिशा पेट्रोल पंप की ओर से होने से आग विकराल रूप धारण कर पेट्रोल पंप को 3 ओर से घेर चुकी है। घटनास्थल पर ईआरसी, केपिटी, भचाउ और कॉरपोरेशन के 10 फायर फाइटर गाड़ियां आग को बुझाने की मशक्कत कर रहीं हैं।

गांधीधाम नगर पालिका के फायर विभाग के हेमंत दादला ने बताया कि लकड़ी के ढेर के पीछे आग को आंशिक रूप से काबू में पा लिया गया है। दोपहर ढाई बजे के करीब आग की घटना हुई थी। लकड़ी का ढेर और भूसा होने के कारण आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर ली। करीब 5 किलोमीटर दूर से धुंए के गुबार उठते दिखाई दे रहे थे। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। आग की घटना के कारण घटनास्थल के दोनों साइड की सड़क पर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम हो गया है। सिक्स लेन नेशनल हाइवे को पुलिस और एनएचआई ने बंद कर दिया था। टिम्बर के समीप ही पेट्रोल पंप होने से इसके ब्लास्ट होने की आशंका को लेकर 10 फायर फाइटर 15 से 16 टैंकर पानी के साथ आग बुझाने में युद्ध स्तर पर जुटे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top