Haryana

फरीदाबाद : स्क्रैप के गोदामाें में लगी भीषण आग

स्क्रैप गोदाम में लगी आग के बाद का दृश्य

शॉट सर्किट से फैली आग, सीएनजी सिलेंडर में धमाका

फरीदाबाद, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले के मुजेसर एरिया के जीवन नगर पार्ट-2 इलाके में बुधवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक स्क्रैप गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीन छोटे गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेज थी कि लाखों रुपए का स्क्रैप जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की 14 गाडिय़ों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में कोई हताहत नही हुआ। गोदाम के मालिक हाजी करामत अली के मुताबिक रात गोदाम के पास लगे एक पुराने ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट हुआ। ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी गोदाम में गिरी, जहां प्लास्टिक ड्रम, पुरानी गाडिय़ों के पाट्र्स और अन्य स्क्रैप सामग्री रखी थी। ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैल गई और कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। हवा तेज होने के चलते आग ने और भयानक रूप ले लिया। आग की लपटों में गोदाम के पास खड़ी एक पुरानी सीएनजी गाड़ी भी आ गई, जिससे सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाके के कारण आग और तेजी से भडक़ उठी और पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। गोदाम में काम करने वाले सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 14 गाडिय़ां मौके पर पहुंची। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 2 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। लोगों ने कहा कि इलाके में पुराने ट्रांसफार्मरों की समय पर मरम्मत नहीं की जाती। अगर बिजली विभाग समय रहते इनकी देखभाल करता, तो शायद हादसा टल सकता था।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top