Uttar Pradesh

रामगंगा नदी पुल के पास जंगल में लगी भीषण आग

रामगंगा नदी पुल के पास जंगल में लगी भीषण आग

मुरादाबाद, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के रामगंगा नदी पुल के पास जंगल में मंगलवार शाम छह बजे के लगभग भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां जुटी हुई हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

कटघर के रामगंगा नदी पुल के पास से गुजर रहे राहगीरों ने सड़क से सटे जंगल में धुआं उठता देखा तो उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। आग की सूचना पर थाना कटघर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम दमकल वाहनों के साथ पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने तुरंत आग बुझाना शुरू कर दिया लेकिन आग की लपटें और बढ़ती चली गई। एक-एक करके दमकल की 10 गाड़ियां वहां पहुंच गई लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

थाना कटघर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि आज शाम रामगंगा नदी पुल से सटे जंगल में आग लगने की सूचना किसी राहगीर द्वारा दी गई थी। सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया गया और मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू कर दिया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top