
चिरांग (असम), 25 मार्च (Udaipur Kiran) । असम के चिरांग जिले के बिजनी उपखंड अंतर्गत दक्षिण मकरा नंबर 4 में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई, जिससे बड़े पैमाने पर तबाही मची।
जानकारी के अनुसार, आग की शुरुआत स्थानीय निवासी सरबत अली के घर से हुई और देखते ही देखते आसपास के घरों तक फैल गई। इस अग्निकांड में दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। हादसे में एक गाय की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से झुलस गई।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बिजनी से पहुंचे दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, जिससे और बड़ी दुर्घटना टल गई।
प्रशासन ने आग लगने के सटीक कारणों और हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जांच शुरू कर दी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
