कोलकाता, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । कोलकाता के बेलघाटा इलाके में बुधवार दोपहर एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए पांच दमकल गाड़ियों को बुलाया गया।
घटना बेलघाटा के बर्फ कोल क्षेत्र के पास हुई, जहां अचानक दुकान में आग भड़क उठी। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सियालदह की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात को अस्थायी रूप से रोक दिया।
दमकल विभाग के कर्मचारी युद्धस्तर पर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। वहीं, बेलघाटा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। स्थानीय लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन का कहना है कि आग पर जल्द से जल्द काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
