Uttrakhand

रबर फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान

फैक्ट्री की दीवार तोड़ आग बुझाने का प्रयास करते हुए

हरिद्वार, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक रबर फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी मनीष जैन की इस फैक्ट्री में टायरों के ऊपर चढ़ने वाली लेयर बनाई जाती है। सुबह करीब पांच बजे फैक्ट्री में अचानक आग लग गई और धुंआ निकलने लगा। किसी शख्स ने देखा कि फैक्ट्री के अंदर से धुंआ निकल रहा है। इस पर उसके द्वारा अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी गई।

फैक्ट्री में आग लगती देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

आग इतनी भयंकर थी कि मौके पर दमकल की चार गाड़ियों को बुलाना पड़ा। तब जाकर दमकल कर्मियों द्वारा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

अग्निकांड के बारे में अग्निशमन अधिकारी सुंदर पाल ने बताया कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फैक्ट्री जलकर राख हो गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगाने के कारणों और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top