Assam

कठियातली बाजार में भीषण आग, बिहू की खुशियों में खलल

आग।

नगांव (असम), 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रंगाली बिहू के उल्लास के बीच, मंगलवार की रात नगांव ज़िले के कठियातली रंगबेंग बाज़ार में एक भीषण अग्निकांड की घटना घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ‘मा हार्डवेयर’ नामक एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान से आग की शुरुआत हुई, जिसके बाद बगल की दो दुकानें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं।

स्थानीय लोगों ने पानी और बालू की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन दमकल विभाग के देर से पहुंचने के कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। घटनास्थल पर ‘फायर ब्रिगेड गो बैक’, ‘पुलिस गो बैक’ जैसे नारों से माहौल तनावपूर्ण हो गया।

बाद में कठियातली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top