HEADLINES

भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा को बीएसएफ पूर्वी कमान मुख्यालय में फील्ड कमांडरों का सम्मेलन

कोलकाता, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत-बांग्लादेश सीमा पर ऑपरेशनल गतिविधियों और बांग्लादेश में हो रहे राजनीतिक बदलावों के कारण उत्पन्न चुनौतियों की समीक्षा के लिए कोलकाता स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्वी कमान मुख्यालय में शुक्रवार को फील्ड कमांडरों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें दक्षिण बंगाल, उत्तर बंगाल, गुवाहाटी, मेघालय, मिजोरम एवं कछार और त्रिपुरा फ्रंटियर सहित बीएसएफ के छह फ्रंटियर्स के महानिरीक्षक और अन्य स्टाफ अधिकारी शामिल हुए।

सम्मेलन में अतिरिक्त महानिदेशक (पूर्वी कमान) ने सीमा पार अपराध और घुसपैठ को नियंत्रित करने में सभी सीमाकर्मियों के कठिन परिश्रम और समर्पण की सराहना की। उन्होंने बताया कि बीता वर्ष बेहद चुनौतीपूर्ण था लेकिन सीमा सुरक्षा बल ने सहयोगी एजेंसियों और समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ मिलकर स्थिति को अत्यंत पेशेवर तरीके से संभाला।

बैठक में सीमा सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के साथ आधुनिक तकनीकों के उपयोग को प्राथमिकता देते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई। सीमावर्ती आबादी के साथ बेहतर समन्वय पर भी जोर दिया गया।

सम्मेलन के समापन पर सीमा सुरक्षा बल ने सीमा सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए परिवर्तनात्मक समाधान विकसित करने की प्रतिबद्धता जताई।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top