Uttar Pradesh

गांव महलकपुर माफी में बुखार का प्रकोप, साढ़े चार सौ से अधिक लोग बीमार

गांव महलकपुर माफी में बुखार का प्रकोप, साढ़े चार सौ से अधिक लोग बीमार

मुरादाबाद, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गांव महलकपुर माफी गांव में बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। रविवार तक गांव के साढ़े चार सौ से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से इस तरह की भयावह स्थिति उत्पन्न हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि महलकपुर गांव में बुखार से इतनी संख्या में ग्रामीणों के पीड़ित होने की सूचना आज प्राप्त हुई हैं। सोमवार को गांव में कैंप लगाकर सभी पीड़ित लोगों की जांच कराई जाएगी। डेंगू की आशंका के मद्देनजर पूरें गांव व आस पास के गांवों में फागिंग कराई जाएगी।

ग्रामीण सतीश सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने से गांव में लोगों को बुखार आने का सिलसिला शुरू हुआ था। जो धीरे-धीरे बढ़ता चला गया। ग्रामीण फिरासत हुसैन ने बताया कि एक सप्ताह पहले उन्हें बुखार आया था। आसपास के चिकित्सकों से उपचार करवाया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ। हाजी मैजाद हुसैन, मुशाहिद हुसैन, जाहिद हुसैन ने कहा कि लगभग हर घर में एक न एक सदस्य बीमार है। बुखार के लक्षण मलेरिया और डेंगू जैसे हैं। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई शिविर नहीं लगाया गया और ना ही स्वास्थ्य विभाग से काेई सरकारी अधिकारी गांव में आया। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो साल पहले भी बुखार का प्रकोप हुआ था। उस समय कई लोगों की मौत बुखार से हुई थी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top