Haryana

पलवल: मंत्री गौरव के घर में जश्न का माहौल, महिलाओं ने दी मां व पत्नी को बधाई

गौरव गौतम मंत्री पद की शपथ लेते हुए
शपथ लेने के बाद गौरव गौतम हस्ताक्षर करते हुए
गौरव गौतम के मंत्री बनने के बाद समर्थक एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए

पलवल, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिले से नायब सिंह सैनी की भाजपा सरकार में मंत्री बने युवा चेहरा गौरव गौतम के शपथ लेते ही उसके परिवार व समर्थकों में खुशी की लहर दौड गई। जिले में तीन विधानसभा सीट हैं, जिनमें से 25 वर्ष बाद किसी विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। बीती सरकार में जिले से तीनों सीटों पर भाजपा के विधायक थे,इस बार दो पर भाजपा है।

गौरव गौतम सामान्य परिवार से आते है, उनके परिवार में कोई राजनीतिक पृष्डभूमि नहीं है। गौरव गौतम ने पढ़ाई के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से यात्रा शुरू की और पिछले 15 वर्ष से वे राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हो गए। भाजपा ने उन्हें युवा मोर्चा में राष्ट्रीय सचिव व महाराषट्र गुजरात का प्रभारी व सह प्रभारी भी नियुक्त किया। उन्होंने राजनीति में जो जिम्मेदारी मिली, उसे बेखूबी निभाया।

भाजपा नेतृत्व ने उन्हें पलवल से मौजूदा विधायक की टिकट काटकर विधानसभा की टिकट थमा दी। जिस पर उन्होंने 33 हजार 605 वोटों से जीत दर्ज की। उनकी जीत से जहां परिवार में खुशी थी, वहीं उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। अब उन्हें नायब सिंह सैनी की सरकार में मंत्री मंडल में शामिल करने पर परिवार व समर्थकों की खुशी कोभाजपा ने दो गुणा कर दिया।

गौरव गौतम की मां रतना देवी कहती है कि उनके बेटे को जो जिम्मेदारी आज तक भाजपा ने दी है, उन्हें बेखूबी निभाया है और आगे भी निभाएगा। उनकी तो एक ही इच्छा है कि उनका बेटा पलवल में अमन और शांति स्थापित कर पलवल जिले का विकास करे, ताकि आने वाली पीढ़ी उनके परिवार को याद करें।

गौरव गौतम की पत्नी रिंकी गौतम का कहना है कि उनके पति गौरव गौतम को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। उनके पति एक ईमानदार छवि के युवा नेता है और उनकी प्राथमिकता रहेगी कि जिले में ही नहीं अपितू हरियाणा में पनप रहे भ्रष्टाचार खत्म किया जाए। पलवल का विकास तो उनकी प्राथमिकता है, क्योंकि यहां की जनता ने उन्हें इतना प्यार दिया है उसेक भी भुलाया नहीं जा सकता। वहीं गौरव गौतम ने बातचीत में बताया कि पलवल में नॉनस्टॉप विकास होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्यमंत्री नायाब सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है और प्रदेश में विकास के कार्य होंगे।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top