मिलन फाउंडेशन ने हरियाली तीज पर किया कार्यक्रम आयोजित
हिसार, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त हरियाणा की ब्रांड एंबेसडर एवं पर्वतारोही अनीता कुंडू ने कहा है कि त्यौहार ना केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है बल्कि ये हमारी पहचान है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति कितनी समृद्ध है कि हर मास में कोई न कोई त्यौहार जरुर आता है।
अनीता कुंडू रविवार को सुंदर नगर में मिलन फाउंडेशन की ओर से आयोजित हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित कर रही थी। अनीता कुंडू ने महिलाओं द्वारा नृत्य के समय गाए जाने वाले गीतों की बात करते हुए कहा कि इन गीतों में हमें मानव जीवन, प्यार प्रेम, भाइचारे और पर्यावरण का संदेश मिलता है। उन्होंने बुजुर्ग महिलाओ पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें अपनी बुजुर्ग माता, दादी, चाची और ताई से सीखने की बहुत आवश्यकता है। यदि हमें अपनी संस्कृति को बचाना है, संरक्षित करना है तो हमें हर त्यौहार का परंपरागत तरीके से मनाना होगा। हमे त्यौहारों के साथ उस दिन बनाए जाने वाले पकवानों को भी घर पर बनाना चाहिए।
कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि डॉ. वर्षा सैनी ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ संस्कृति की भी शिक्षा आवश्यक है जो की किताबो की बजाए, त्यौहारों में प्रत्यक्ष भाग लेने से मिलता है। हर इंसान को त्यौहारों को बड़े उल्लास से मनाना चाहिए। यदि महिलाओं की बात करें तो महिलाओं के लिए तो त्यौहारों से बढ़कर कोई खुशी हो ही नहीं सकती, क्योंकि महिलाएं अपना सारा तनाव त्यौहारों पर नृत्य करके कम कर लेती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मिलन फाउंडेशन की अध्यक्ष अमरजीत कौर ने बताया कि हरियाणवी संस्कृति संरक्षित रखने के लिए मिलन फाऊंडेशन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। त्यौहारों की अपनी एक विशेषता है। उन्होंने हरियाली तीज का महत्व बताते हुए कहा कि हरियाली तीज का उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है।
इस अवसर पर महिलाएं ने अपने अपने पसंद के श्रावण के गीतों पर नृत्य किया। पार्क में लगे झूलों को सजाया गया और झूला झूलती हुई महिलाओं ने लोकगीत गाए। कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी महिलाओं को इनाम दिए गए। कार्यक्रम में प्रसाद के रुप में गुलगुले व सुहाली भी बांटी गईं। कविता को सुन्दर नगर की तीज क्वीन भी घोषित की गईं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर शर्मा