RAJASTHAN

दौड़ते कदमों का उत्सवः एयू जयपुर मैराथन 2 फरवरी को

दौड़ते कदमों का उत्सवः एयू जयपुर मैराथन 2 फरवरी को

जयपुर, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । दौड़ते कदमों के उत्सव 16वीं एयू जयपुर मैराथन का आयोजन 2 फरवरी को किया जाएगा। इस बार की मैराथन कई नए आकर्षणों और रोमांचक आयोजनों के साथ खास बनने जा रही है। फुल मैराथन सुबह 3 बजे शुरू होगी, जिसके बाद हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और फन रन के लिए धावक दौड़ लगाएंगे।

31 जनवरी और 1 फरवरी को बिब एक्सपो का आयोजन होगा, जिसमें सेलिब्रेशन परेड, जयपुर रनर्स एवं पेसर्स अवॉर्ड और एम्बेसडर्स मीट जैसी गतिविधियाँ होंगी। इन दो दिनों में मैराथन में भाग लेने वाले धावक अपने बिब और किट प्राप्त कर सकेंगे।

कार्यक्रम आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि जयपुर मैराथन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देती है, बल्कि यह शहर को वैश्विक स्तर पर नई पहचान भी दिलाती है। उन्होंने जयपुरवासियों से इस महोत्सव का हिस्सा बनने और इसे ऐतिहासिक बनाने की अपील की। वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया ने कहा कि यह आयोजन न केवल स्वास्थ्यवर्धक कदम है, बल्कि जयपुर की एकता और जोश को भी दर्शाता है।

एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष 25 देशों के धावक इस मैराथन में हिस्सा लेंगे और 1 लाख से अधिक धावकों के शामिल होने की उम्मीद है। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियाँ रनर्स को चीयर करने आएंगी।

मैराथन अल्बर्ट हॉल साउथ गेट से शुरू होगी और त्रिमूर्ति सर्किल, बिड़ला मंदिर, मालवीय नगर पुलिया, अपैक्स सर्किल, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, जवाहर सर्किल, बजाज नगर, टोंक रोड पुलिया अंडरपास, जवाहर कला केंद्र होते हुए वापस अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगी। 42 किलोमीटर के धावक इस रूट के दो राउंड पूरे करेंगे, 21 किलोमीटर के धावक एक राउंड दौड़ेंगे, 10 किलोमीटर रनर्स एमएनआईटी से लौटेंगे, 5 किलोमीटर रनर्स गांधी सर्किल से वापस आएंगे, जबकि ड्रीम रन और ओम वर्ल्ड रिकॉर्ड का समापन वर्ल्ड ट्रेड पार्क पर होगा।

धावकों की सुविधा के लिए 28 हाइड्रेशन पॉइंट, 27 चीयरिंग जोन और 12 मेडिकल स्टेशन बनाए जाएंगे। सुचारू संचालन के लिए 2,000 से अधिक वॉलंटियर्स तैनात किए जाएंगे।

इस बार बसंती थीम के तहत 10,000 से अधिक महिला धावक पीले दुपट्टे पहनकर दौड़ लगाएंगी, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड होगा। इसी तरह ओम मंत्र चेंटिंग करते हुए ओम टीशर्ट पहनकर 14,000 से अधिक धावक दौड़ेंगे और पिछले रिकॉर्ड 12,397 को तोड़ने का प्रयास करेंगे। रन से पहले सभी धावक ओ३म् मंत्र का उच्चारण करेंगे और फिर ओ३म् टीशर्ट पहनकर दौड़ लगाएंगे।

इस बार की जयपुर मैराथन न केवल फिटनेस और खेल को बढ़ावा देगी, बल्कि यह शहर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को भी दर्शाएगी।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top