Assam

गोलाघाट में मनाया जा रहा मे-डाम-मे-फी उत्सव

गोलाघाट (असम), 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । असम के ताई अहोम युवा परिषद, गोलाघाट जिला समिति ने दो दिवसीय केंद्रीय मे-डाम-मे-फी के पहले दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये। खुमटाई निर्वाचन क्षेत्र के विधायक मृणाल सैकिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर गोलाघाट के समन्वय क्षेत्र में पूर्वजों की शांति के लिए फुरालुंग पूजा का शुभारंभ किया।

उत्सव समिति ने मे-डाम-मे-फी के दूसरे दिन सभी स्थानीय लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। मे-डाम-मे-फी उत्सव आहोम समाज अपने पूर्वजों को याद करने के लिए मनाता है। आज पूरे असम, खासकर ऊपरी असम में बड़े ही उत्साह के साथ मे-डाम-मे-फी उत्सव मनाया जा रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रमों के साथ तिनसुकिया जिले के मार्घेरिटा में मे-डाम-मे-फी उत्सव का 43वां संस्करण पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top