नाहन, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । मॉनसून की बरसात में प्रदेश में कई जिलों में इस समय आपदा आयी हुई है। इधर सिरमौर जिला में भी हो रही वर्षा से नदी नालों में जल स्तर बढ़ता जा रहा है और भूमि कटाव भी करने लगा है। जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांव बनकला भी कटवास खड्ड व् मारकंडा नदी के साथ बसा हुआ है। यह क्षेत्र अनाज उत्पादन के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां पर अवैध खनन के चलते कटवास खड्ड ने अपना रुख बदल दिया है जिसके चलते यहां पर भूमि कटाव होना आरम्भ हो गया है।
यहां पर अनेक किसानो की भूमि बह चुकी है, गांव के कुऍं खत्म हो गए हैं और लोगो के घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। मधि के साथ लगते उच्च विद्यालय को जाने वाला मार्ग भी खतरे की जद में हैं और खनन के चलते गांव को मिख्य मार्ग से जोड़ने वाला मारकंडा पुल भी खनन का शिकार हो रहा है और यह भी खतरे में है।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर स्थापित स्टोन क्रशर खड्ड में लगातार अवैध खनन कर रहा है जिसके चलते यहां की हालत बिगड़ी है इस बारे में कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है मगर कोई निदान नहीं हुआ। अब पंचायत प्रधान, बी डी सी सदस्य व जिला परिषद सदस्यों को मोके पर लाया गया है ताकि समस्या का समाधान हो सके। स्टोन क्रशर में रात दिन खनन होता है नदी में खड़े पड़ गए हैं और नदी ने रुख बदल लिया है यदि भारी बरसात हुई तो उनके घरों, खेतों को नुकसान होना निश्चित है। ऐसे में प्रशासन को यहां आकर इस समस्या का समाधान करना चाहिए। यहां पर स्टोन क्रशर से जहां नदी को नुकसान हो रहा है वहीं वायु, ध्वनि प्रदूषण भी हो रहा है।
बनकला गांव के लोगो ने बताया कि उनकी कई बीघा उपजाऊ भूमि, खेत खत्म हो चुके हैं और अब घर बचे हैं। इसके इलावा भी कई कुऍं भी इससे प्रभावित हुए हैं। स्कूली बच्चों को भी खतरा रहता है क्योंकि स्कुल का रास्ता भी नदी के पास से होकर जाता है। लोगो ने बताया कि उनका श्मशान घाट भी नदी के रुख बदलने के कारण खत्म हो चूका है। इसके इलावा कई पण योजनाएं भी इससे प्रभावित हो रही है व मारकंडा पल को भी अवैध खनन से खतरा बढ़ गया है।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला