जोधपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । फलोदी में गुरुवार सुबह एक पिकअप ने एक्टिवा स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर से वह सडक़ पर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार एक्टिवा से रोजाना की तरह उदाणियों की ढाणी निवासी टीचर बसंत पंवार (23) सांवरीज सरकारी स्कूल जा रही थीं। रास्ते में एक तेज रफ्तार से आई दूध परिवहन करने वाली पिकअप ने उसकी एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गई। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के परिजनों की शिकायत पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / सतीश