
अलीपुरद्वार, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । तेंदुए के हमले में एक महिला चाय श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गयी है। घटना गुरुवार दोपहर अलीपुरद्वार जिले के दलगांव चाय बागान की है। घायल महिला का नाम सीमा खारिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस दिन रोजाना की तरह चाय बागान में श्रमिक काम कर रहे थे। तभी सीमा खारिया पर तेंदुए ने हमला कर दिया। घटना में सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके चिल्लाने पर जब अन्य श्रमिक मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ वहां से भाग निकला। बाद में श्रमिकों ने घायल सीमा को बरामद कर बीरपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले आए, जहां फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से पूरे दलगांव चाय बागान में दहशत है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
