कटिहार, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के बारसोई प्रखंड में बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षक किरण कुमारी पर आंगनबाड़ी सेविकाओं से रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। एक वीडियो और ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें कथित तौर पर किरण कुमारी सेविकाओं से 2500 रुपये लेते और मांगते हुए सुनाई दे रही हैं।
जदयू नेता रोशन अग्रवाल ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराने की बात कही है। उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग की है कि इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
इस संदर्भ में डीएम मनेश कुमार मीना ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और अगर किरण कुमारी दोषी साबित होती हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले ने बारसोई प्रखंड में बाल विकास परियोजना की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं। स्थानीय लोगों ने इस मामले में जल्द जांच और कार्रवाई की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह