CRIME

हेरोइन समेत महिला तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी के फैंसी बाजार इलाके में हेरोइन समेत गिरफ्तार महिला तस्कर की तस्वीर।

गुवाहाटी, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के फैंसी बाजार पुलिस चौकी की टीम ने ड्रग्स की तस्करी मामले में शामिल एक महिला तस्कर को हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पान बाजार थाना अंतर्गत फैंसी बाजार पुलिस चौकी की टीम ने उषामाटी इलाके में अभियान चला कर मामूनी खातून (21, मोरियानी) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला तस्कर के पास से पुलिस 45 प्लास्टिक के छोटे-छोटे सीसी में भरकर रख गए 86.96 ग्राम हेरोइन के अलावा एक मोबाइल फोन जब्त किया है।

पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस की धारा के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार महिला तस्कर से सघन पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top