दंतेवाड़ा, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) ।दंतेवाड़ा जिले के थाना किरंदुल क्षेत्र अंतर्गत पुरंगेल और इरालगुडेम के मध्य गुरूवर काे हुए मुठभेड़ में एक महिला माओवादी का शव, 12 बोर बंदूक, खाली खोखे, जिंदा राउंड राउंड, बीजीएल सेल,डेटोनेटर, नक्सल वर्दी, नक्सल साहित्य सहित नक्सल सामग्री बरामद हुआ था। मुठभेड़ में मारी गई महिला माओवादी की पहचान पांच लाख की इनामी गंगालूर एरिया कमेटी में कार्यरत सुक्की पुनेम पिता बोस्कु पुनेम उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम गुण्डीपुर पटेलपारा थाना गंगालूर , बीजापुर के रूप में हुई है।
महिला नक्सली सुक्की पुनेम विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल थी एवं उसके विरुद्ध जिला दंतेवाड़ा में 02 अपराध एवं बीजापुर में भी अपराध दर्ज है। 1. थाना किरंदुल के अपराध क्रमांक 26/2022 धारा 147,148,149,302 भा0द0वि0 25,27 आर्म्स एक्ट व 13(1)38(2)39(2) यू.ए.पी. एक्ट 1967, एपं 2. थाना किरंदुल के अपराध क्रमांक 54/2022 धारा 147,148,149,307 भा0द0वि0 25,27 आर्म्स एक्ट, धारा 3,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 13(1) 38(2) 39 (2) यू.ए.पी. एक्ट 1967. दर्ज है।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा