-25 नवंबर को 50 वर्षीय महिला को शिकार बनाने वाला नरभक्षी होने का संदेह, वन विभाग कर रहा जांच
नैनीताल, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद में भीमताल-नौकुचियाताल के पास ग्राम सिलौटी पंत में मंगलवार सुबह एक वयस्क मादा गुलदार पिंजरे में कैद हुई है। माना जा रहा है कि पकड़ी गई मादा गुलदार नरभक्षी हो सकती है, हालांकि इसकी अभी पुष्टि की जानी शेष है।
हिंसक वन्य जीव की गांव में आवक व पहचान रिकॉर्ड करने के लिये ट्रेप कैमरे और उसे पकड़ने के लिये पिंजरे लगाये गये थे। सुबह पता चलने पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गुलदार को रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भिजवाया।
वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि पकड़ा गया गुलदार वयस्क मादा है। उसकी उम्र एवं उसके हिंसक-नरभक्षी, लीला देवी को शिकार बनाने आदि के बारे में अन्य जानकारियों का परीक्षण मृतका के डीएनए से मिलान आदि का कार्य किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा। अलबत्ता, गांव में अभी पूर्व की तरह लगातार चौकसी बरती जा रही है। ग्रामीणों को भी पूर्व की तरह सतर्क रहने को कहा जा रहा है। बताया कि ट्रेप कैमरे में एवं गस्त में क्षेत्र में कोई हिंसक वन्य जीव नजर नहीं आया था।
उल्लेखनीय है कि गत 25 नवंबर को सिलौटी पंत गांव निवासी 50 वर्षीय लीला देवी पत्नी स्वर्गीय नरोत्तम आर्य को किसी हिंसक वन्य जीव ने अपना शिकार बना लिया था। माना जा रहा है कि गुलदार ने लीला देवी को अपना शिकार बनाया होगा। तभी से आक्रोशित ग्रामीणों की शिकायत व मांग पर क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा गश्त की जा रही थी।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी