देहरादून, 15 सितम्बर, (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने प्रमुख मार्गाें का दाैरा किया। उन्हाेंने यातायात के दबाव का आकलन करते हुए विभिन्न स्थानाें पर पार्किंग स्थल चिह्नित करने के निर्देश दिए।
पल्टन बाजार के औचक निरीक्षण के दाैरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीएमआई चौक पर महिला सुरक्षा सहायता केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिए गए, जहां महिला पुलिसकर्मियाें की नियुक्त की जाएगी। इसके अलावा बाजार में नियमित व्यवस्था के लिए महिला गौरा चिता की तैनाती का निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मोटर साइकिल से घंटाघर, किशन नगर चौक, बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला आदि क्षेत्रों का दौरा कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया और यातायात के दबाव को कम करने के संभावित उपायों पर चर्चा की। साथ ही, मुख्य मार्गों पर अस्थाई अतिक्रमण न होने देने के भी निर्देश दिए गए।
महिला सुरक्षा के मद्देनजर, पल्टन बाजार में महिला सुरक्षा सहायता केंद्र बाजार के खुलने से बंद होने तक संचालित रहेगा, और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र