CRIME

महिला किसान की करंट लगने से मौत

मृतका का फाइल फोटो

झांसी, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना लहचूरा के गांव इटायल निवासी महिला किसान 38 वर्षीय रानी देवी की करंट लगने से मौत हो गई। इटायल निवासी रानी देवी मेहनत-मजदूरी व खेती- किसानी कर अपना और अपने दो छोटे बेटों का भरण-पोषण करती थी।

परिजनों ने बताया प्रतिदिन की तरह 20 जुलाई लगभग 10:00 बजे अपने घर से किसी किसान के यहां खेतों में बोई मूंगफली की निदाई हेतु घर से निकली थी। गांव में ही बनी गौशाला के पास एक विद्युत पोल था। वहीं पर कुछ जानवर आपस में लड़ रहे थे उन जानवरों से बचने के चक्कर में वह विद्युत खंबे के पास पहुंच गई। उसी समय उसको विद्युत करंट लगा और वह अचेत होकर वहीं पर गिर पड़ी। ग्रामीणों व परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊHरानीपुर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने रानी देवी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गौरतलब है कि रानी देवी के पति ओमप्रकाश झा की मौत दो वर्ष पूर्व हो गई थी। ओमप्रकाश के नाम लगभग 10 डिसमिल खेती योग्य जमीन थी। पति की मौत हो जाने के बाद दो बेटे आशीष 15 वर्ष व दीपक 13 वर्ष के भरण-पोषण की जिम्मेदारी रानी देवी पर थी। रानी देवी मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों का भरण-पोषण करती थी लेकिन कल हृदय विदारक घटना ने दो नाबालिग बच्चों के सिर से मां का भी साया छीन लिया।

घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचे। शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और साथ में घटना की जानकारी उप जिला अधिकारी गोपेश तिवारी को फोन के माध्यम से दी। जिस पर उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी ने कहा जांच कराकर हर सम्भव मदद की जाएगी। परिहार ने पीड़ित परिजनों को शासन की तरफ से 72 घंटे में 5 लाख रुपये की मदद की मांग की।परिहार ने विद्युत विभाग की लापरवाही काे इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top