CRIME

महिला कर्मचारी ने कंपनी के प्रबंध निदेशक पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप 

एमडी ने महिला कर्मचारी पर बनाया साथ सोने का दवाब,फोन पर भेजे अश्लील मैसेज और वीडियो

शाहजहांपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कांट थाना पुलिस क्षेत्र में स्थित एक कंपनी में कार्यरत महिला कर्मचारी ने कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उस खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि बाराबंकी निवासी एक युवती कांट क्षेत्र स्थित एक कंपनी में एकाउंट्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है। युवती ने तहरीर में बताया है कि सीए की पढ़ाई के बाद इसी वर्ष 19 फरवरी को उक्त कंपनी में काम शुरू किया था। आरोप है कि कंपनी के एमडी मनोज यादव उस पर अपने साथ सोने का दवाब बना रहे हैं। उसने बीते पांच दिसंबर को उसे फोन कर एक होटल में आने के लिए कहा, लेकिन किसी तरह उसने बहना बना कर होटल आने से मना कर दिया। आरोप है कि प्रबन्ध निदेशक फोन पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेज कर परेशान कर रहा है। उसके काम को लेकर भी परेशान किया जाता है। प्रबन्ध निदेशक ने हिसाब के बहाने आफिस में बुला कर उसके साथ अश्लील हरकत की। बात न मानने पर उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। जब प्रबंध निदेशक की इन हरकतों के बारे में युवती ने उसके बेटे को बताया ताे उसने इस्तीफा की मांग करते हुए जान माल की धमकी दी।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया की मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 75 (2), 351 (3) और सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 67 (1) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top