Uttrakhand

महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, सवा लाख की  स्मैक बरामद

महिला नशा तस्कर

हरिद्वार, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य स्तर पर चलाई जा रहे नशा मुक्ति उत्तराखंड अभियान के तहत सदन चेकिंग के दौरान मंगलौर कोतवाली पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उसके पास से 11.20 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजार कीमत सवा लाख रुपए से ज्यादा है। आरोपित महिला के खिलाफ मंगलौर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

महिला उप निरीक्षक मनसा ध्यानी ने बताया चेकिंग अभियान के दौरान एक महिला आरोपित को 11.20 ग्राम स्मैक सहित लंढोरा क्षेत्र से पकड़ा गया। महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़ी गई महिला मुकर्रबपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार की रहने वाली है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top