CRIME

अपार्टमेंट में आग लगने से महिला डॉक्टर की जलकर मौत

चेन्नई में डबल मर्डर, मरीज  और उसकी बेटी की हत्या के आरोप में  चिकित्सा डॉक्टर गिरफ्तार

चेन्नई, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । पल्लावरम में गुरुवार की देर रात एक अपार्टमेंट में आग लगने से महिला दंत चिकित्सक की जलकर मौत हो गई।

आग कैसे लगी अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने अपार्टमेंट से धुआं निकलता देखा और इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और अंदर से एक जला हुआ शव बाहर निकाला। शव की पहचान एग्मोर स्थित दंत चिकित्सालय में कार्यरत एक डॉक्टर के रूप में हुई है। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल अधिकारी जांच कर रहे हैं। पुलिस एयर कंडीशनर में विस्फोट होने या आत्महत्या करने के एंगल से भी जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ आर बी चौधरी

Most Popular

To Top