CRIME

हाथरस : सीएमओ ऑफिस में तैनात महिला लिपिक रिश्वत लेते गिरफ्तार

सांकेतिक फोटो—रिश्वत लेते गिरफ्तार

हाथरस, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के सीएमओ कार्यालय में वशिष्ठ सहायक के पद पर तैनात महिला लिपिक मधु भाटिया को शुक्रवार की शाम रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान आगरा की टीम ने की है और महिला लिपिक को 45 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया। इस मामले में गिरफ्तार लिपिक व सीएमओ कार्यालय में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मंजीत सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान में तैनात नेत्र परीक्षण अधिकारी ननकेश विमल ने सतर्कता अधिष्ठान आगरा में शिकायत की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें वर्ष 2023 के सितंबर, अक्टूबर, नवंबर माह के रुके हुए वेतन और 5 साल का एयर यानी कुल 3.5 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान करने की एवज में 45000 रुपये मांगे गए थे। नेत्र परीक्षण अधीकारी ननकेश ने बताया कि उनकी पत्नी विशाखा दिवाकर कुछ साल से सड़क दुर्घटना के चलते कोमा में है और वह सादाबाद सीएचसी में स्टाफ नर्स के तौर पर तैनात थी, उस दौरान वह भी मेडिकल लीव पर रही थीं। शिकायत की जांच में मामला सही पाया गया। शुक्रवार की शाम वरिष्ठ सहायक मधु वाटिका को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। टीम ने बताया कि 40 हजार सीएमओ कार्यालय में कार्यरत मेडिकल आफिसर और पांच हजार के लिए महिला लिपिक ने मांगे थे।

(Udaipur Kiran) /मदन मोहन

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा / राजेश

Most Popular

To Top