– 59040 रुपये की लूट की रकम, अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद
मीरजापुर, 4 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र में ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन पर लूटपाट की घटना के बाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। एक दिसम्बर की रात हुई इस घटना में दो बदमाशों ने कैश काउंटर से तमंचा दिखाकर पैसे लूटे और फरार हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर गठित एसओजी, सर्विलांस और थाना लालगंज की टीम ने घटना के शीघ्र अनावरण के लिए व्यापक सर्च अभियान चलाया। बुधवार को ग्राम पगार और चितांग मोड़ आर्मी कंपाउंड के पास पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश विशाल बिंद उर्फ रंगीलाल व नीलय सरकार उर्फ बंगाली दादा
घायल हुए और एक अन्य बदमाश रोशन पटेल को गिरफ्तार किया। उनके पास से 59040 रुपये नगद, 302 बोर का अवैध तमंचा (डबल बैरल) 12 बोर, अवैध चाकू
बिना नंबर प्लेट की होंडा साइन मोटरसाइकिल बरामद किया।
चितांग मोड़ आर्मी कंपाउंड के पास गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई गई।
मुठभेड़ और गिरफ्तारी को अंजाम देने में एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह और थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की टीम ने अहम भूमिका निभाई। लालगंज पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा