Uttar Pradesh

निजी पैथालॉजी में डेंगू की जांच के लिए 600 रुपये शुल्क निर्धारित

डेंगू

वाराणसी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । डेंगू संक्रमण की जांच के लिए अब निजी पैथालॉजी वाले मनमानी नहीं कर पाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांच के लिए कम से कम दरें निर्धारित कर दी हैं। इस संबंध में उत्तर प्रदेश समेत सभी प्रदेशों और संघ शासित प्रदेशों में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए हैं। गुरुवार को ये जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने दी। उन्होंने मंत्रालय के पत्र का हवाला देते हुए बताया कि निजी पैथालाजी सेंटर में डेंगू रोग की जॉच के लिए अधिकतम 600 रुपये की दर निर्धारित की गई है। यदि किसी लैब द्वारा मनमाने ढंग से ज्यादा शुल्क वसूला जाता है, तो नियमानुसार उसके खिलाफ र्कावाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अक्सर निजी पैथालॉजी सेंटर स्वामी, मरीजों से डेंगू की जांच के लिए अधिक धनराशि वसूलते हैं, इससे जनसामान्य में भय की स्थिति उत्पन्न होती है। इसके दृष्टिगत प्राईवेट पैथालॉजी में डेंगू की जांच दर को न्यूनतम रखे जाने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top