WORLD

इस्लामाबाद में पीटीआई के हिंसक विरोध प्रदर्शन की संघीय सरकार ने जांच शुरू कराई

इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मंगलवार को टास्क फोर्स की बैठक में। यह टास्क फोर्स दंगाइयों की पहचान करने के लिए गठित की गई है।

इस्लामाबाद, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान की संघीय सरकार ने पिछले दिनों इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की जांच शुरू कर दी है। संघीय सरकार ने जांच के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स प्रदर्शन के दौरान अर्धसैनिक बलों और पुलिस अधिकारियों की मौत के लिए जिम्मेदार दंगाइयों की पहचान करेगी।

डॉन समाचार पत्र के अनुसार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कार्यालय ने बताया है कि मंगलवार को टास्क फोर्स की बैठक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने टास्क फोर्स के अधिकारियों को उन प्रदर्शनकारियों को दंडित करने के लिए सभी उपाय करने का निर्देश दिया, जिन्होंने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों को मार डाला और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया।

पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि देश में एक दंगा विरोधी बल और एक अत्याधुनिक फॉरेंसिक लैब की स्थापना की जाएगी। इस्लामाबाद को सेफ सिटी के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। प्रधानमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि दंगाइयों की पहचान तेजी से की जा रही है। उन्हें जल्द ही अदालतों में पेश किया जाएगा।————————————————–

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top