CRIME

शराबी पति से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या

मीरजापुर, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । कछवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शनिवार को एक महिला ने पति के दुर्व्यवहार से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रामपुर गांव का रहने वाला सतीश कुमार शराब का लती था। वह अक्सर नशे में घर आने के बाद झगड़ा करता था।

शुक्रवार की रात को सतीश कुमार शराब के नशे में धुत होकर घर आया। पत्नी सविता को किसी से फोन पर बात करते देख गुस्से में आया और फोन छीनकर तोड़ दिया। गाली-गलौज करने लगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद सतीश घर से चला गया।

वहीं, सविता ने अपने चारों बच्चों को अपनी सास मांती देवी के पास भेजकर भीतर से अपना कमरा बंद कर लिया। देर रात को नींद से जागने पर जब सास ने दरवाजा खटखटाया और कमरे के भीतर से कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा। अंदर बहू की लाश फांसी के फंदे से लटका देखकर उसके होश उड़ गए। वृद्ध महिला के शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठा हुए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी कछवां रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच में पता चला है कि सविता मूलरूप से महुआरी खुर्द, विंध्याचल की रहने वाली थी। उसकी शादी पहले कहीं और हुई थी। बाद में ईंट भट्ठे पर काम करने के दौरान सतीश कुमार से प्रेम संबंध हो गया। दोनों ने शादी कर ली। दंपति के चार बच्चों में दो लड़की और दो लड़के हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top