West Bengal

बांकुड़ा में मिला आदिवासी युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

बांकुड़ा, 3 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

बांकुड़ा जिले के छतना थाना के झांटीपहाड़ी इलाके में एक आदिवासी युवती की लाश बरामद की गई, जो अपनी बकरियां चराते समय लापता हो गई थी। युवती शनिवार शाम को अपने घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। उसके न आने पर परिवार और स्थानीय लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की, और रात में उसका शव एक खेत में पाया गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद किया। शव को रविवार को पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। प्रथम दृष्टया पुलिस ने माना कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गई है, हालांकि बलात्कार की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगी।

पुलिस ने रविवार को इलाके में जाकर जांच शुरू की, नमूने एकत्र किए और इलाके के एक युवक को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया। कई सवाल उठ रहे हैं जैसे कि क्या उस युवक का युवती के साथ कोई संबंध था और वह खेत में क्यों गई थी। मृतक की मां ने सोमवार सुबह थाने में हत्या की लिखित शिकायत दर्ज कराई।

इस घटना ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है, और लोगों में भय का माहौल है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top