CRIME

बलिया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या की आशंका

एएसपी कृपाशंकर

बलिया, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में गुरुवार की देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर व सीओ सदर मो उस्मान ने भी पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया।

एएसपी कृपाशंकर ने शुक्रवार सुबह बताया कि सिंहपुर गांव में तीस वर्षीय युवक अवधेश को संदिग्ध परिस्थितियों में जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर परिजनों से पूछताछ और आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। मौके पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल मौजूद है। युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या युवक की हत्या हुई है और किसने की? क्या गिरकर वह घायल हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई। यह तमाम यक्ष प्रश्न लोगों के जेहन में कौध रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top