पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन आरंभ की
हिसार, 14 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के गांव मेहंदा से संदिग्ध परिस्थितियों में
महिला के लापता होने का समाचार है। महिला के पति ने उसे बंधक बनाए जाने की आशंका जताई
है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में मेहंदा गांव के बलजीत ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बलजीत
ने बताया कि उनकी पत्नी ज्योति पहले हांसी बस अड्डे पर स्थित एक वीजा शॉप में काम करती
थी। दस दिन पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। दो दिन पहले सुबह करीब नौ बजे ज्योति कपड़ों
में रंग डलवाने के लिए हांसी गई थी, तब से वह घर नहीं लौटी। बलजीत की ज्योति से 14
जनवरी 2010 को शादी हुई थी। ज्योति फतेहाबाद जिले के गांव ललोदा की रहने वाली है। दंपती
के तीन बेटियां और एक बेटा है। बलजीत को शक है कि किसी ने उसकी पत्नी को बंधक बना रखा
है। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में ज्योति की तलाश की लेकिन कोई सुराग
नहीं मिला। बलजीत ने सोरखी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज
करके छानबीन शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
