Chhattisgarh

नगर के सड़कों पर बेसहारा मवेशियों से बढ़ी दुर्घटना की आशंका

शहर के मुख्य मार्ग में इस तरह से बैठे रहते हैं मवेशी।

धमतरी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) ।धमतरी जिले के नगर पंचायत कुरुद के मुख्य मार्ग पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है। इससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है। यह एक बड़ी समस्या बनते जा रही हैं। दिन हो या रात चौबीसों घंटे नगर के मुख्य मार्ग के प्रमुख चौक चौराहों पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है, जिसके कारण यातायात काफी खतरनाक हो गया है। शहर की मुख्य सड़कों आम रास्तों पर बेसहारा मवेशियों का जमावड़ा लगे रहने से वाहन चालकों सहित राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे कभी भी दुर्घटनाएं घट सकती हैं। नगर के मेन रोड यानी सांधा चौक, बस स्टैंड, कारगिल चौक, पुराना बाजार, नया बाजार, गांधी चौक मेघा रोड के अलावा गली मोहल्लों के तंग गलियों में मवेशियों के जमावड़ा लगा रहता है।

इन मार्गों पर ट्रैफिक का दवाब ज्यादा रहता है जिससे हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। भूखन साहू, पंकज देवांगन, जय कुमार ने बताया कि नया बस स्टैंड के पास एक कार की ठोकर से गाय का खुर चोटिल हो गया। मवेशी सड़क के बीच बैठे रहते हैं। चारपहिया वाहनों को गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर नगर पंचायत को ध्यान देकर सड़क पर मवेशी छोड़ने वाले पशुपालकों पर कार्रवाई करने की जरूरत हैं। संजय कुमार साहू, गोपाल साहू ने बताया कि भूपेश सरकार के समय गोबर खरीद होती थी जिसकी लालच में लोग मवेशी को घर पर रखते थे। अब साय सरकार आने के बाद योजना को बंद कर दी गई हैं जिससे पशुपालक खुले में छोड़ देते हैं। रात्रि के समय सड़क पर घुमने वाली मवेशियों से दुर्घटना का खतरा अधिक बढ़ जाता है। क्योंकि सड़क पर बैठे मवेशी वाहन के लाइट में कम नजर आते हैं। रात्रि के समय अंधेरे में कई बार तेज रफ्तार वाहन मवेशी से टकरा जाते हैं। इससे दुर्घटना में मवेशी घायल हो जाते है। साथ ही वाहन चालक व वाहन दोनों का नुकसान होता है। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने बताया कि बेसहारा मवेशियों को कांजी हाउस में ले जाने सीएमओ को निर्देशित किया गया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top