भागलपुर, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन शनिवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला उच्च विद्यालय मथुरापुर के क्रीडा स्थल पर ई. अमन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मुकाबले में एफ.सी. मानिकपुर की टीम ने एस एफ सी भागलपुर को 6-0 से पराजित किया।
सुनील सरदार ने खेल के 17वें, 27वें और 45वें मिनट में एवं सुरेन्द्र ने 32वें मिनट, जीतलाल मुर्मू ने 38वें मिनट में और मनोज किस्कू ने 57वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किया। टूर्नामेंट के व्यवस्थापक मैनेजर प्रवेश कुमार सिन्हा ने खेल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निर्णायक रेफरी की भूमिका में संजय मुर्मू और लाइंसमैन की भूमिका में अंकज कुमार और अजय कुमार रहे। पोल जज का कार्य अरूण कुमार एवं प्रशान्त कुमार कर रहे थे। इसके पूर्व मैच का शुभारंभ ज्वाला प्रसाद सिन्हा, सुधांशु प्रसाद राम, अपूर्व कुमार सिन्हा एवं ई.अमन कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। मैच में उदघोषक की भूमिका वार्ड सदस्य रामानंद रंजन ने निभाई।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर