—वीडीए की पहल,वीडीए उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
वाराणसी,17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी विकास प्राधिकरण(वीडीए) ने मलदहिया फातमान रोड स्थित उद्यान को संगीत पार्क के रूप में विकसित करने के लिए पहल की है। वीडीए उपाध्यक्ष ने पार्क का स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। वीडीए शहर में स्थित विभिन्न पार्कों और उद्यानों के उच्चीकरण के साथ सुंदरीकरण करा रहा है। प्रस्तावित परियोजना में फातमान उद्यान को भी शामिल किया गया है। वीडीए के अफसरों के अनुसार फातमान रोड स्थित पार्क वाराणसी के कलाकारों को समर्पित होगा। इस परियोजना में फातमान स्थित पार्क में वाराणसी की कलात्मक उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा।
गाैरतलब है कि यूनेस्को सिटी आफ म्यूजिक घोषित हुए वाराणसी ने उस्ताद बिस्मिल्लाह खान जैसे कलाकार विश्व को दिए हैं। जिनकी स्मृति में शहनाई का विशाल स्कल्पचर लगाया जाना फातमान पार्क में प्रस्तावित है। साथ ही पार्क में विभिन्न कलाकारों के विषय में सूचना पट्ट लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त पार्क में लोगों के मनोरंजन के लिए एक ऐसे सेल्फी प्वाइंट का निर्माण होगा जो देखने में प्रतीत होगा कि वह मंच और वाद्य यंत्र के साथ बैठे हैं। संगीत पार्क में भारत के 08 प्रमुख नृत्य के स्कल्पचर भगवान नटराज की मूर्ति के साथ स्थापित किए जाएंगे। पार्क में वीडीए उपाध्यक्ष के साथ परियोजना वास्तुविद ने भी सूक्ष्मता से पार्क के हर एंगल को परखा।
।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी