मुरादाबाद, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस पुलिस ने थाना क्षेत्र निवासी एक्सपोर्टर को धमकी देकर 50 लाख रुपये की मांग करने के आरोप में पीड़ित के पिता के कार ड्राइवर और बाडीगार्ड को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुुलिस अधीक्षक नगर के अनुसार आरोपितों ने निर्यातक से पांच लाख रुपये की रंगदारी के रूप में वसूल भी लिए थे। मामले में तीसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस के कांठ रोड प्रेमनगर में स्थित एक्सपोर्ट फर्म वजीर चंद्र एंड कंपनी के मालिक व प्रसिद्ध निर्यातक अरशु ढल ने बीती 24 दिसंबर को तीन रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें अपने पिता किशनलाल ढल के चालक शिवकुमार, बॉडीगार्ड पवन कुमार शर्मा और उनके साथी अनुज को नामजद किया था। आरोप लगाया था कि तीनों ने धमकी देकर 50 लाख की रंगदारी मांगी है। पांच लाख रुपये वसूल भी लिए। एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
मंगलवार को थाना सिविल लाइंस एसएचओ मनीष सक्सेना, एसआई अनुज कुमार और हेड कांस्टेबल अंकुल की टीम ने सोनकपुर पुल के नीचे रेलवे लाइन के पास से दो आरोपित शिवकुमार और पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से 94 हजार 70 रुपये की नकदी, एक मोबाइल फोन, पाइंट 32 बोर की दो पिस्टल और दस जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपित शिवकुमार कटघर थाना क्षेत्र के पीतलनगरी नंद कालोनी समरधाम का रहने वाला है। दूसरा आरोपित पवन कुमार शर्मा मूल रूप से बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र के गांव रसूला का रहने वाला है और वर्तमान में मझोला थाना क्षेत्र के आजादनगर लाइनपार में रहता है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन ने बताया कि दोनों आरोपितों को आज शाम न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया। इस मामले में तीसरे आरोपित अनुज की तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल