Jharkhand

बैंक से पैसे निकाल कर निकले बाप-बेटी से उचक्कों ने उड़ाई रकम

पीड़ित बाप बेटी

रामगढ़, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के मेन रोड से बाइकर्स गैंग में एक बाप बेटी को अपना शिकार बनाया है। गुरुवार को यूनियन बैंक से पैसे निकाल कर बाप बेटी घर की तरफ जा रहे थे। बिजुलिया पुल के पास बाइकर्स गैंग ने उनके हाथ से रुपयों से भरा थैला छीन लिया और रफू चक्कर हो गए। पीड़ित बाप बेटी ने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ मेन ब्रांच से 90 हज़ार रुपए निकाले गए थे। घर बनाने का सामान के लिए दुकानदार को रुपये देने जा रहे पिता पुत्री से बाईक सवार दो अपराधियों ने भीड़भाड़ वाले इलाके बिजुलिया फ्लाईओवर के पास पुत्री के हाथों से रुपये से भरा झोला छीन फरार हो गए । मामले की जानकारी के बाद पुलिस बैंक के सीसीटीवी को खंगाल रही है ।

पीड़िता मनीषा सिंह के अनुसार बरकाकाना के हेहल से कृष्ण सिंह और उनकी पुत्री हेहल गांव में अपना घर बनाने मैं इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्री के लिए यूनियन बैंक से रुपए निकालने पहुंचे थे। इसी दौरान इनके पीछे बैंक से ही दो युवक रेकी कर रहे थे। पिता पुत्री बिजुलिया में छड सीमेंट की दुकान में रुपए देने जा रहे थे। इसी दौरान फ्लाईओवर से उतरने के दौरान ही पीछे से बाइक पर सवार दोनों युवक पहुंचे और बाइक में झोला में रुपए लेकर पीछे में बैठी पुत्री के हाथों से बाइक पर सवार युवकों ने झपट्टा मार लिया और झोला लेकर फरार हो गए। जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी पीड़ित द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दिया गया। पुलिस कंट्रोल रूम से पूरे मामले की जानकारी रामगढ़ पुलिस को हुई। रामगढ़ पुलिस भुक्तभोगी पिता पुत्री को लेकर बैंक पहुंचे और बैक में लगे सीसीटीवी को खंगाला और दोनों उनका रेकी कर रहे युवक की पहचान करने में जुट गए ।

रामगढ़ थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है। भुक्तभोगी द्वारा पहचान की गई है। फोटो के आधार पर जिले और आसपास के जिले के थाना क्षेत्र के प्रभारी को सीसीटीवी में कैद फोटो को भेजा गया है, ताकि अपराधी की पहचान हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top