
-माता बसैया दर्शन के लिए जा रहे पिता-पुत्र
मुरैना, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । माता बसैया दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार के तीन सदस्यों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार को खेड़ा मेवदा गांव के पास एक स्कूल वैन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे एक युवक एवं उसके चार वर्षीय बेटे की मौत हो गई वही उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
बताया जाता है कि पोरसा निवासी आकाश कुशवाह अपने 4 महीने के बेटे सैम एवं पत्नी रेनू के साथ मंगलवार को मोटर साईकिल से माता बसैया मंदिर जा रहे थे। आकाश अपने बेटे सैम की पूजा कराने के इरादे से मोटरसाइकिल से पोरसा से माता बसैया जा रहे थे। जब यह खेड़ा मेवदा गांव के पास थे। तब एक स्कूल वैन ने उनकी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आकाश और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रेनू गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया।
सूचना मिलते ही माता बसैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने आकाश और उसके बेटे सैम को मृत घोषित कर दिया। जबकि रेनू की हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भिजवा दिया गया है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल वैन को पकड़ लिया है और वैन चालक से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कूल वैन तेज गति से आ रही थी। जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और यह भीषण हादसा हो गया। परिवार के करीबी लोगों ने बताया कि आकाश अपने बेटे सैम की पूजा कराने के लिए बड़े उत्साह के साथ माता बसैया जा रहे थे। लेकिन यह हादसा उनकी खुशियों को मातम में बदल गया। आकाश की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
