Uttar Pradesh

नहाते समय गैस गीजर में धमाका , पिता-पुत्र गम्भीर

फोटो

बाराबंकी 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम ददरौली भवानीपुर में नहाते समय गैस गीजर में धमाका हुआ खिड़कियां दरवाजा टूटा पिता पुत्र गम्भीर रूप से झुलस गए जिन्हें परिजन उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गए जहां इमरजेंसी में मौजूद डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे क्षेत्र के ग्राम ददरौली भवानीपुर के सुशील 45 वर्ष पुत्र रामदेव व अभिषेक 18 वर्ष पुत्र सुशील कुमार यादव गैस गीजर के धमाके में बुरी तरह झुलस गए। धमाका इतना तीव्र था कि खिडकी व दरवाजा तक टूट गया।परिजन घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर ले गए, जहां दोनों की हालत काे नाज़ुक देखते प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top