Haryana

हिसार : ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों के पिता की मौत

जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

हिसार, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव पीरांवाली के पास एक किसान की ट्रेन

की चपेट में आने से मौत हो गई। वह मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। रात में वह

बाइक लेकर कहीं चला गया था। मृतक के तीन बच्चे हैं जिनके सिर से पिता का साया उठ गया

है।

मृतक की पहचान लगभग 54 वर्षीय प्रहलाद के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर जीआरपी

पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।

मृतक के परिजनों ने सोमवार को बताया कि प्रहलाद खेती बाड़ी करता था। उसके दो बेटी और

एक बेटा है। रविवार रात करीब 9 बजे बाइक लेकर घर से निकला था लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा।

इसके बाद परिजनों ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। सुबह पता चला कि

पीरावाली गांव में रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों

ने कहा कि प्रहलाद की बाइक गांव बस स्टेंड के पास मिली है। वह पैदल ही रेलवे लाइन के

पास पहुंचा और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच

कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top