Haryana

सोनीपत में पिता ने कराई बेटे की हत्या, नौकर ने दरांत से काटी गर्दन

मृतक सांकेतिक फाेटाे

सोनीपत, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । सोनीपत

के गांव छतैहरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने

बेटे की हत्या करवा दी। मृतक निक्कू गांव में भैंसों की डेयरी चलाता था और शराब का

आदी था। इस साजिश में उसके पिता रणबीर ने डेयरी में काम करने वाले नौकर अमन उर्फ मामन

को सुपारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने साेमवार काे बताया कि पुलिस ने रणबीर और अमन को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में पता चला कि अमन ने निक्कू को पहले शराब पिलाई, फिर दरांत

से उसकी गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद रस्सी से गला घोंटकर वारदात को अंजाम

दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

है। घटना

की जानकारी मृतक के चचेरे भाई राकेश ने थाना बरोदा में दी। राकेश ने बताया कि 16 मार्च

को वह अपने चाचा जगबीर और पड़ोसी संदीप के साथ खेतों में गया था। वहां खेत में बने

कोठड़े में निक्कू बेसुध हालत में पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे और सांसें

थम चुकी थीं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। शुरुआती जांच

में हत्या का शक हुआ, जिसके बाद नौकर अमन से पूछताछ की गई। अमन ने कबूल किया कि उसने

निक्कू के पिता के कहने पर हत्या की। पुलिस

को पता चला कि परिवार ने निक्कू का अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन शक होने पर पुलिस

ने चिता को बुझाकर शव के अवशेष कब्जे में लिए। बुटाना पुलिस चौकी के पीएसआई नीरज की

अगुआई में टीम ने मौके का मुआयना किया। एफएसएल टीम को भी जांच में शामिल किया गया है।

यह घटना

इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top