बांदा, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौली आजम में दामाद द्वारा ससुर की बेरहमी से पिटाई के बाद उनकी मौत हो गई। घटना रविवार रात की है, जब घरेलू विवाद के चलते शराब के नशे में दामाद शैलेंद्र कोटार्य ने ससुर सिधुवा कोटार्य की लात-घूंसों से पिटाई की। बीच-बचाव करने आई साली पूनम को भी उसने थप्पड़ मारे।
सिधुवा की बेटी संगम की शादी 2018 में शैलेंद्र से हुई थी। शादी के बाद से ही शैलेंद्र संगम को प्रताड़ित करता था। तीन साल पहले संगम पति से अनबन के कारण मायके आ गई थी। हाल ही में साली पूनम की शादी के अवसर पर शैलेंद्र ससुराल आया और पति-पत्नी के बीच समझौता हो गया। हालांकि, विवाद तब बढ़ा जब शैलेंद्र पत्नी को राजस्थान ले जाने को राजी हुआ लेकिन साथ तुरंत ले जाने से मना कर दिया।
इलाज के दौरान मौत
गंभीर रूप से घायल सिधुवा को परिजन बिसंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
सिधुवा की पत्नी विनीता की तहरीर पर शैलेंद्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।
सिधुवा के बेटे संदीप ने बताया कि पिता ने एक साल पहले दामाद के खिलाफ बेटी को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया था। हाल ही में दोनों के बीच समझौता हुआ था और कचहरी में शपथ पत्र भी दिया गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह