Madhya Pradesh

दो मासूमों की जान बचाने के लिए पिता ने खुद को किया मौत के हवाले

श्योपुर-बड़ौदा हाइवे पर अजापुरा के पास पलटे डम्पर को सीधे करते हुए क्रेन मशीन

-अनियंत्रित डम्बर को नजदीक आता देख बच्चों को धकेलकर किया दूर

श्योपुर, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । एक पिता अपने बच्चों के लिये क्या कुछ नहीं कर गुजरता, इस बात का ह्रदय को झंकझोर देने वाला प्रमाण उस समय मिला, जब पिता ने मौत को नजदीक आता देख, अपने बच्चों को बचाने के लिये उसे अपने सिर ले लिया। यह ह्दय विदारक घटना सोमवार को सुबह 7.30 बजे देहात थाना क्षेत्र के अजापुरा गांव में श्योपुर-बड़ौदा हाइवे पर घटित हुई। जहां गिट्टी से भरे हुआ डम्पर 32 वर्षीय युवक के ऊपर पलट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दुखद बात तो यह रही कि यह घटनाक्रम मृतक के दोनों मासूम पुत्रों की आंखों के सामने ही घटित हुआ। बच्चों की आंखों के सामने से ही उनके सिर से पिता का साया उठा गया।

मिली जानकारी के अनुसार अजापुरा निवासी नरेन्द्र पुत्र मुरारी प्रजापति उम्र 32 साल श्योपुर-बड़ौदा हाइवे अजापुरा चौराहे पर पोहा का ठेला लगाता था। सोमवार को सुबह जब वह घर से ठेला लेकर निकला तो उसके दोनों बेटे कार्तिक 5 साल और हरीश 8 साल भी उसके साथ निकल आए। अजापुरा चौराहे पर सड़क किनारे नरेन्द्र और उसके दोनों बच्चे पोहा के ठेला के पास खडे थे, सुबह 7.30 बजे करीब ट्रक क्रमांक आरजे 19-जीएफ-3434 छबड़ा से काली गिट्टी लेकर रेल्वे ट्रेक बर्धा के लिये हाइवे से गुजर रहा था, तभी अचानक अजापुरा गांव की ओर एक कार डम्पर के सामने आ गई, जिससे डम्पर चालक का संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया। गति अधिक होने के कारण बेकाबू डंपर मौत बनकर नरेन्द्र प्रजापति के पोहा के ठेला के ऊपर ही पलट गया। इस घटना के कुछ ही क्षण पूर्व नरेन्द्र ने तेज गति से अनियंत्रित डंपर को अपनी ओर बढ़ता देख अपने दोनों बेटे कार्तिक 5 साल और हरीश 8 साल को तेजी से धकेलकर दूर कर दिया। जिसकी परिणति यह हुई कि मृतक नरेन्द्र के दोनों मासूम बच्चे तो बच गये, लेकिन उसकी गिट्टी से भरे डंपर के नीचे दबने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक पिता के पास खडे होकर बिलखते रहे मासूम: गिट्टी से भरे डम्पर की चपेट में आने से नरेन्द्र प्रजापति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। नरेन्द्र ने खुद को न बचाते हुए अपने दोनों बच्चों की जान बचा ली। दोनों बच्चे इतने मासूम है कि उन्हें यह तक आभास नहीं हुआ कि उसने पिता की मौत हो चुकी है, पिता के बेसुध शव के पास दोनों मासूम बिलखते रहे। उन्हें कहीं न कहीं यह आस थी कि उनके पिता अभी उनसे बात करेंगे। इस घटना में दोनों बच्चों को हल्की खरोंचे आई है।

पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज किया पुलिस प्रकरण: डम्पर के नीचे दबने के कारण हुई अजापुरा निवासी नरेन्द्र प्रजापति की मौत केे बाद मौके पर तीन थानों की पुलिस सहित एसडीओपी भी मौके पर पहुंच गई। हैरत की बात तो यह है कि इसना बडी घटना घटित होने के बाद भी देहात थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125ए, 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top